आज दाउदनगर में काराकाट लोकसभा INDIA गठबंधन के चुनाव संचालन समिति का बैठक हुआ जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, नोखा विधायक अनीता देवी, काराकाट विधायक कॉमरेड अरुण सिंह, डेहरी विधायक फतह बहादुर सिंह,गोह विधायक भीम सिंह नवीनगर विधायक डबलू सिंह ओबरा विधायक ऋषि कुमार अरवल विधायक कॉमरेड महानंद सिंह समेत INDIA गठबंधन के सभी दलों के जिला के पदाधिकरी सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष शामिल हुए।