कल देर शाम को भाजपा प्रदेश के द्वारा पवन सिंह को सक्रिय सदस्यता रद्द कर दी भाजपा ने कहा पवन सिंह पार्टी के विरोध अपना उम्मीदवारी पेश किया है जबकि एनडीए समर्थित उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को घोषित किया गया है, इसी बीच काराकाट विधानसभा के संझौली, बिक्रमगंज में भव्य रोड शो किया , उसे रोड शो में पांच दलों का नेता और जनता की हुजूम देख विपक्षी के छूटे पसीने,
रोड शो के दौरान एनडीए नेताओं,कार्यकर्ताओं और समर्थकों में काफी उत्साह देखी गई उन लोगों से बात करने पर बताया कि इस बार मोदी 400 पार ही नहीं 415 पार करेंगे और उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर सिलेंडर पूरे काराकाट में सिलेंडर ही सिलेंडर दिखेगा और माननीय उपेंद्र कुशवाहा जी 2 लाख मतों से विजय प्राप्त करेंगे।
कार्यकर्ताओं ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि बिहार में सम्राट चौधरी भारत में नरेंद्र मोदी और काराकाट में उपेंद्र कुशवाहा को टक्कर देने वाला अभी कोई नहीं है। अगर उपेंद्र कुशवाहा यहां से रिकार्ड मतों से चुनाव जीतेंगे तभी सम्राट चौधरी जी का हाथ मजबूत होगा और हम सबको मिलकर मजबूत करना भी है इसलिए एक और में नौजवान महिला सभी लोग सिर्फ उपेंद्र कुशवाहा उपेंद्र कुशवाहा ही कह रहे हैं।